सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने बड़ा फैसला सुनाते हुए बुलडोजर एक्शन को असंवैधानिक करार दिया है. अदालत ने कहा है कि किसी व्यक्ति का घर केवल इसलिए नहीं गिराया जा सकता है कि उस पर कोई आरोप लगा है. साथ ही SC ने कहा कि आरोपों पर फैसला न्यायपालिका का काम है कार्यपालिका का नहीं...वहीं इस फैसले के बाद कांग्रेस (Congress)ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा और बीजेपी सरकारों को नसीहत दे डाली..सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate)ने कहा कि "सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आइना दिखाने का काम किया है। सुप्रिया श्रीनेत(Supriya Shrinate) ने कहा कि वो आशा करती हैं कि उत्तर प्रदेश(UP) की और तमाम बीजेपी (BJP)की सरकारें इसका अनुसरण करते हुए ये कुकृत्य को बंद करेंगी...वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai)ने कहा ये स्वागत योग्य फैसला है...
#supremecourtverdictonbulldozeraction#bulldozeraction#supremecourt#upbulldozercase#supremecourtdecision#bulldozeractioninup#yogiadityanath
~HT.97~ED.276~GR.125~